Saturday, 24th May 2025

LIVE / हैदराबाद के 8 विकेट गिरे, क्रिस मॉरिस ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा

Mon, Apr 15, 2019 5:41 AM

  • दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए, हैदराबाद के खलील ने तीन विकेट लिए
  • हैदराबाद की टीम में नियमित कप्तान केन विलियम्सन की वापसी हुई
  • दिल्ली की टीम अंक तालिका में चौथे और हैदराबाद छठे स्थान पर

खेल डेस्क. आईपीएल के 30वें मैच में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 156 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा क्रीज पर हैं। डेविड वॉर्नर 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने आउट किया। रबाडा ने विजय शंकर (1) को भी पवेलियन भेजा। क्रिस मॉरिस ने दीपक हुड्डा (3), राशिद खान (0) और अभिषेक शर्मा (2) को आउट किया।

इससे पहले हैदराबाद को पहला झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा। वे 31 गेंद पर 41 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। केन विलियम्सन (3) को भी कीमो ने आउट किया। कीमो ने रिकी भुई (7) को भी पवेलियन भेजा।

दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए

इससे पहले दिल्ली ने 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 और कॉलिन मुनरो ने 40 रन बनाए। हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।

खलील ने दिल्ली के ओपनर्स को पवेलियन भेजा

दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी शॉ (4 रन) के रूप में लगा। उनके बाद शिखर धवन (7 रन) भी आउट हो गए। दोनों को खलील ने आउट किया। अभिषेक शर्मा ने मुनरो को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। मुनरो ने आउट होने से पहले अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। अय्यर का विकेट भुवनेश्वर ने लिया। ऋषभ पंत (23) को खलील ने पवेलियन भेजा। पंत ने अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की। क्रिस मॉरिस (4) को राशिद खान ने बोल्ड किया। भुवनेश्वर ने कीमो पॉल (7) को भी आउट किया।

सनराइजर्स ने चार और दिल्ली ने दो बदलाव किए

इस मैच से सनराइजर्स के नियमित कप्तान केन विलियम्सन की टीम में वापसी हुई। इससे पहले हुए मुकाबलों में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की अगुआई की थी।दिल्ली ने टीम में दो बदलाव किए। कॉलिन इनग्राम, राहुल तेवतिया की जगह कॉलिन मुनरो और अमित मिश्रा को टीम में जगह मिली। वहीं, हैदराबाद ने चार बदलाव किए। मोहम्मद नबी, यूसुफ पठान, मनीष पांडेय और सिद्धार्थ कौल को टीम में जगह नहीं मिली। नबी की जगह कप्तान विलियम्सन आए। वहीं, रिकी भुई, अभिषेक शर्मा और खलील अहमद को मौका दिया गया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

इस सीजन में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया था

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए पिछले 3 मुकाबलों की बात करें तो घरेलू टीम का पलड़ा भारी है। हैदराबाद की टीम पिछले तीनों मुकाबलों में दिल्ली को हराने में सफल रही है। हैदराबाद ने पिछले साल दिल्ली के खिलाफ दोनों मैच जीते थे। इस साल भी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर हुए मैच में उसने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में इस मैच में दिल्ली की टीम हैदराबाद के खिलाफ हार के इस क्रम को तोड़ना चाहेगी।

घरेलू मैदान पर दिल्ली से सिर्फ एक मैच हारा हैदराबाद
सीजन में अब तक दिल्ली ने सात मैच में चार जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह मुंबई से नीचे चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स का यह 7वां मैच है। उसने अब तक 6 में से 3 मैच ही जीते हैं और अंक तालिका में छठे नंबर पर है।हैदराबाद घरेलू मैदान पर दिल्ली के खिलाफ पिछली बार 2016 में हारा था। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक 4 मुकाबले हुए। इनमें हैदराबाद ने तीन जीते। दिल्ली को सिर्फ एक में सफलता मिली।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery