Friday, 23rd May 2025

प्रिपरेशन / आलिया ने बताया- 'कलंक' के लिए पाकिस्तानी शो और मुगल-ए-आजम से सीखी उर्दू

Wed, Apr 10, 2019 6:02 AM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैं। इसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदार में है। आलिया ने एक इंटरव्यू में अपने रोल के बारे में बताया। आलिया बताती हैं, 'मैंने फिल्म में अपने किरदार में ढलने के लिए पाकिस्तानी शो 'जिंदगी गुलजार है', हिंदी फिल्म 'उमराव जान' और 'मुगल-ए-आजम' देखी ताकि हिंदी के साथ-साथ अपनी उर्दू भी साफ कर सकूं।'

आलिया बताती हैं, "फिल्म डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने मुझे पाकिस्तानी ड्रामा जिंदगी गुलजार है देखने के लिए कहा था। फिल्म में मेरा किरदार 'रूप' उस शो की लीड एक्ट्रेस जैसा है। शो की हीरोइन अपनी जिंदगी से दुखी है फिर भी वह काफी मजबूत है। रूप भी कुछ इसी तरह की लड़की है। वो अपनी जिंदगी से नाखुश है। इसलिए उसके चेहरे पर हमेशा मायूसी छाई रहती है। जिंदगी के तमाम दुख होने के बावजूद वो कड़े फैसले लेती है।" 

डेब्यू फिल्म के दौरान सुनी थी कलंक की कहानी

मैंने पहली बार फिल्म की कहानी स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) के प्रमोशन के दौरान सुनी थी। करण जौहर ने मुझे खुद ये कहानी सुनाई थी, लेकिन तब कहानी थोड़ी अलग थी। इस फिल्म ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। फिल्म में अच्छे कलाकारों के साथ काम करने का मेरा अनुभव अच्छा रहा है।

ऐसे तैयार हुए कलंक में माधुरी, सोनाक्षी और आलिया के गहने
फिल्म में 1940 के दशक की कहानी दिखाई गई है। इसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती और सादगी दोनों का ख्याल रखा गया है। माधुरी, सोनाक्षी और आलिया सभी ट्रेडिशनल गहनों और ज्वैलरी में दिखाई दे रही हैं। उनके गहने भी काफी यूनिक और खूबसूरत लग रहे हैं। 

7 डिजाइनर्स के 50 कारीगरों ने बनाए गहने
फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर टीबीजेड ज्वैलरी ब्रैंड ने ये फ्रेश कलेक्शन तैयार किया है। गहनों की इंस्पीरेशन 1864 के निजाम और उनकी बेगम से ली गई है। इन गहनों को बनाने के लिए 7 डिजाइनर्स के 50 कारीगरों को 8 महीने का वक्त लगा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery