खेल डेस्क. दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम हार के बाद हर दिन बहाना नहीं बना सकते। आईपीएल के इस सीजन में बेंगलुरु की यह लगातार छठी हार थी। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे आठ मैच जीतने होंगे। दिल्ली ने 150 रन के लक्ष्य को छह विकेट पर हासिल कर लिया था।
कोहली ने कहा, "हमें लगा था कि 160 रन का स्कोर लड़ने लायक होता, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से ऐसा नहीं कर सके। मैं अंत तक क्रीज पर टिकना चाहता था। यहां तक कि 150 रन के स्कोर को भी हम डिफेंड कर सकते थे। इसके लिए हमें मौकों का फायदा उठाना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।"
'मैं आखिरी ओवर में आउट होकर खुश नहीं था'
कोहली ने इस मैच में 33 गेंद पर 41 रन बनाए थे। उन्होंने कहा, "हम मैच के दिन अभी तक अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। इस सीजन में टीम की यही कहानी है। मेरे पास इस तरह की पारी खेलने के अलावा को विकल्प नहीं था। विकेट पर खेलना मुश्किल था। एबी डिविलियर्स के आउट होने के बाद मुझे पारी संवारनी थी। मैं आखिरी ओवर में आउट होकर खुश नहीं था। अगर विकेट पर रहता तो 25-30 रन और बन सकते थे।
Comment Now