बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन लग्जरी कारों के शौकीन हैं। बिग बी के कार कलेक्शन में मर्सडीज बेंज जीएलएसयूवी, बैन्टले आरनेज आर, टोयोटा लैंड क्रूजर, बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज 760 एलआई, लेक्सस, मिनी कूपर एस, पोर्शे केयमन एस, रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। अब उन्होंने एक और नई कार अपने कलेक्शन में जोड़ ली है। इस गाड़ी का नाम मर्सिडीज बेंज वी-क्लास है। यह कार इंडिया में इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई थी जिसे बिग बी ने खरीद लिया है। इस कार की डिलीवरी लेते हुए बिग बी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसकी कीमत 68.4 लाख से 81.9 के बीच होती है।
बिग बी ने कुछ दिनों पहले अपनी रोल्स रॉयस फैंटम कार बेच दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3.5 करोड़ कीमत वाली यह कार बिग बी ने मैसूर के एक बिजनेसमैन रुमान खान को बेची थी। बिग बी को यह कार प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने 2007 में फिल्म एकलव्य की शूटिंग के दौरान तोहफे में दी थी। दरअसल, फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग से खुश होकर विधु ने उन्हें यह कार तोहफे में दी थी। फैंटम VI सीरीज 2003 में लॉन्च हुई थी, पर 2017 में कंपनी ने इसे बंद कर दिया। इसके 10,000 मॉडल्स मार्केट में उतारे गए थे।
Comment Now