Saturday, 26th July 2025

सख्ती / कमलनाथ के भांजे और करीबियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई, मप्र-दिल्ली के 50 ठिकानों पर छापेमारी

Sun, Apr 7, 2019 6:02 PM

 

  • दिल्ली से आए 15 आयकर अफसरों ने मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव कक्कड़ के इंदौर स्थित आवास की तलाशी ली
  • भोपाल में प्रतीक जोशी के आवास से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त हुई

भोपाल/इंदौर. आयकर विभाग ने रविवार को मध्यप्रदेश, दिल्ली और गोवा के 50 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 500 आयकर अफसर शामिल हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पूर्व निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, भांजे रातुल पुरी, पूर्व सलाहकार आरके मिगलानी और प्रतीक जोशी के घर की तलाशी ली गई। भोपाल में प्रतीक जोशी के आवास से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई। अब तक करीब नौ करोड़ रुपए मिलने की बात सामने आई है।

आयकर सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर, गोवा और दिल्ली में एक साथ देर रात 3 बजे कार्रवाई शुरू की गई। अमिता ग्रुप और मोजर बियर के दफ्तर भी खंगाले गए।

कक्कड़ के कई ठिकाने खंगाले गए

दिल्ली से आए आयकर विभाग के 15 अफसरों की टीम इंदौर में स्कीम नंबर 74 स्थित कक्कड़ के आवास पर पहुंची। यहां विजय नगर स्थित शोरूम, बीएमसी हाइट्स स्थित ऑफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन, भोपाल स्थित घर श्यामला हिल्स, प्लेटिनम प्लाजा कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है।

कौन हैं कक्कड़?
प्रवीण कक्कड़ पूर्व पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। 2004 में नौकरी छोड़कर वे कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बने। दिसंबर 2018 में कमलनाथ के ओएसडी बन गए थे। बताया जा रहा है कि नौकरी में रहते हुए उनके खिलाफ कई मामले सामने आए, जिनकी जांच चल रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery