बॉलीवुड डेस्क. सुनील शेट्टी ने खुद पर लगे उन आरोपों को खारिज किया है कि अथिया शेट्टी की फिल्म के मेकर्स पर वे अपनी क्रिएटिविटी थोप रहें हैं। फिल्म का नाम 'मोतीचूर चकनाचूर' है। वुडपिकर फिल्म वाले राजेश और किरण भाटिया इसके निर्माता हैं। एक दिन पहले दरअसल उनके वकीलों ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया।
उसमें साफ लिखा था, ' फिल्म से जुड़े किसी भी तरह के नीतिगत या कोई और फैसले लेने की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मेकर्स की कंपनी को है। सुनील शेट्टी को कहीं से यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वे डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किसी भी तरीके से फिल्म को लेकर रणनीति बनाने से लेकर एडिटिंग या मार्केटिंग पर दखलंदाजी करें। वे फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन से लेकर किसी और तरह के काम को लेकर फिल्म के कास्ट, क्रू, तकनीकी टीम से किसी तरह के डिस्कशन को अंजाम नहीं दे सकते। '
नोटिस में यह भी लिखा था कि सुनील शेट्टी अगर ऐसा करते पाए जाते हैं तो यह गोपनीयता का उल्लंघन होगा। वह करने पर आगे के नतीजों के जिम्मेदार वे खुद होंगे। सुनील शेट्टी ने किसी भी तरह की दखलंदाजी को बेबुनियाद बताया। सिर्फ इतना कहा,'वक्त आने पर अपना साइड रखेंगे।'
Comment Now