Saturday, 24th May 2025

आईपीएल / कोलकाता से हार पर कोहली ने कहा- ऐसी गेंदबाजी करेंगे तो हम निचले स्थान के ही लायक

Sat, Apr 6, 2019 6:25 PM

 

  • कोहली ने कहा- हम अभी तक उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं जैसा आईपीएल का स्तर है
  • कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके होमग्राउंड पर 5 विकेट से हराया

कोलकाता. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 205 रन बनाने के बावजूद टीम को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस पर कप्तान विराट कोहली ने निराशा जाहिर की है। उन्होंने हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया। कोहली ने कहा- अगर हम इस तरह गेंदबाजी करते रहे और दबाव वाली स्थिति में मानसिक संतुलन नहीं बनाए रख सके तो टेबल में निचले स्थान के ही लायक हैं।

कोहली ने कहा- “इसके पीछे कोई रॉकेट साइंस नहीं है। हम अभी तक उस तरह का खेल नहीं दिखा पाए हैं जैसा आईपीएल के स्तर पर जरूरी है। अगर हम मैच के टर्निंग पॉइंट पर बहादुरी नहीं दिखा सकते तो विपक्षी टीम में रसेल जैसे पावर हिटर्स को रोकना बेहद मुश्किल होगा।"

हम थोड़े ही दबाव में बिखर गए : कोहली
कोहली ने कहा, "आखिरी चार ओवरों में खुलकर खेलना होगा। हम थोड़े ही दबाव में बिखर गए और अब तक सीजन में यही कहानी रही है। हमें बात करनी होगी कि क्या गलत हो रहा है। सिर्फ बातचीत करने का भी खास फायदा नहीं क्योंकि, हमें फील्ड पर अपना खेल दिखाना होगा।"

'हम 20-25 रन कम रह गए'
कोहली ने कहा- “हम शायद 20-25 रन कम बना पाए। मैं ऐन मौके पर आउट होकर काफी नाखुश था। डिविलियर्स को भी आखिर मैं ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिल पाई, जिससे उनकी गति पर असर पड़ा। अगर हम आखिर 4 ओवर में 75 रन नहीं बचा पा रहे तो पता नहीं कितने और बना कर मैच जीत पाएंगे।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery