Thursday, 22nd May 2025

दबंग-3 / 43 डिग्री तापमान में तपते किले के पत्थरों पर सलमान और सोनाक्षी ने किया डांस

Fri, Apr 5, 2019 8:34 PM

 

  • मप्र के महेश्वर में शूटिंग का चौथा दिन, गुरुवार को फिल्माया गया टाइटल सांग
  • भूतड़ी अमावस्या के कारण आज नहीं होगी शूटिंग, 14 अप्रैल को इंदौर में होगी शूटिंग

महेश्वर (खरगोन).  महेश्वर में दबंग-3 फिल्म के टाइटल सांग हुड़ दबंग-दबंग की शूटिंग में गुरुवार को अभिनेता सलमान खान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी हिस्सा लिया। 43 डिग्री तापमान में तपते किले के पत्थरों पर चुलबुल पांडे और रज्जो ने डांस किया। सुबह थोड़ी ही देर में घाट क्षेत्र का सीन ओके होने के बाद दोनों किला परिसर में पहुंच गए। यहां डायरेक्टर प्रभु देवा के निर्देशन में सलमान व सोनाक्षी ने गाने की अगली स्टेप की। सुबह से दोपहर 1.30 बजे तक शूटिंग चली।

शुक्रवार को भूतड़ी अमावस्या होने से नर्मदा तट, किला परिसर व अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन व स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसे देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार शाम से शुक्रवार को दिनभर और रात में शूटिंग पर रोक लगा दी। प्रोडक्शन कंपनी के अनुसार राजवाड़ा परिसर में कुछ समय के लिए शूटिंग हो सकती है।

कैंसर पीड़ित बच्चे से मिले सलमान

होटल अहिल्या फोर्ट में एक कैंसर पीड़ित बच्चे से सलमान मिले और अपना ऑटोग्राफ भी दिया। रेवा सोसायटी परिसर में भी एक व्यक्ति से सलमान ने मुलाकात की। दोनों की फोटो भी सलमान ने सोशल मीडिया पर शेयर की।


8 से 13 तक मांडू में होगी शूटिंग

8 से 13 अप्रैल तक मांडू में शूटिंग होगी। इसमें सोनाक्षी को बचाने के लिए फाइट के दृश्य फिल्माए जाएंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को एक दिन के लिए इंदौर में शूटिंग होगी। इसी दिन मंडलेश्वर से महू के बीच जामघाट क्षेत्र में भी शूटिंग हो सकती है। उधर, फिल्म की शूटिंग के लिए टीम गुरुवार को मांडू पहुंच चुकी है।

भोपाल में सलमान और निर्माता-निर्देशक की पुलिस में शिकायत

सद्भावना अधिकार मंच ने सलमान की शिकायत भोपाल एसपी साउथ से की है। मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी एवं संरक्षक महेश शर्मा ने कहा कि सलमान और फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। खरगोन जिले के महेश्वर में फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेता व फिल्म यूनिट द्वारा भगवान शिव का अपमान किया है। इससे हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery