नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद गुुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। वे निषाद पार्टी के नेता होते हुए सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे। अब निषाद पार्टी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया है। उधर, भाजपा ने गुजरात में अहमदाबाद (पूर्व) से सांसद और अभिनेता परेश रावल की जगह हसमुख एस पटेल को उम्मीदवार बनाया है। पटेल 2012 और 2017 में विधायक चुने गए थे। परेश के मुताबिक, वे करीब पांच महीने पहले पार्टी को अपने चुनाव न लड़ने के बारे में बता चुके थे।
Comment Now