Saturday, 26th July 2025

देवास / बागली में कांग्रेस नेता की हत्या, सोते समय बदमाशों ने हमला किया

Thu, Apr 4, 2019 11:22 PM

 

  • खेत में सोने के दौरान हमलावरों ने किया धारदार हथियार से हमला

इंदौर. देवास जिले के बागली में कांग्रेस नेता और पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष विश्राम मंडलोई की बदमाशों ने हत्या कर दी है। मंडलोई खेत में सो रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज जांच की जा रही है।

कांग्रेस नेता विश्राम मंडलोई रात में खेत पर बने मकान के बाहर सोए हुए थे। सुबह जब परिजनों ने उन्हें देखा तो वे मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़े थे। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात पर केस दर्ज मामले को जांच में ले लिया। पुलिस परिजनों के बयान के साथ विवाद या लेन-देन के एंगल को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery