जबलपुर. यहां के सिहोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बीएमडब्ल्यू कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के दो सदस्यों समेत एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में तीन महिलाएं भी घायल हुई हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मशक्कत के बाद शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कार सवार परिवार छिंदवाड़ा का रहने वाला था, जो फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) में शादी में शामिल होकर लौट रहा था।
बताया गया कि सुबह जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। मौके से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहले कार को ट्रक के नीचे निकलवाया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
हादसे में इनकी मौत हुई : मो. कौसर अली (42), शकीरा बानो (35), आहिर अली (5)
जख्मी : नसरीम बानो (38), हिना कौसर (34), शना कौसर (12)
Comment Now