टीवी डेस्क. मोहित मल्होत्रा पहली बार पुरुष डायन का किरदार निभाने जा रहे हैं। अब तक डायन-चुड़ैल की भूमिकाओं में अमूमन ग्लैमरस हीरोइनें ही नजर आती रही हैं। मोहित ‘डायन’ शो में होटल के मालिक की भूमिका निभा रहे थे, पर अब वे पुरुष डायन बने नजर आएंगे।
तोड़ रहा हूं परम्परा : इस किरदार को निभाने के बारे में मोहित का कहना है- मैंने सुपर नैचुरल कैरेक्टर निभाने के बारे में सोचा ही नहीं था। जब मुझसे मेकर्स ने जब इस किरदार को निभाने के लिए कहा, तब मैं हैरान रह गया। खैर, अब सुपरनैचुरल डायन का किरदार निभाने वाला हूं। मुझे लगता है कि मैं टीवी पर चली आ रही परंपरा को तोड़ने जा रहा हूं। यह किरदार कहानी में बहुत ट्विस्ट लाएगा। इसका अंदाज और पहनावा भी काफी अलग है।
Comment Now