Thursday, 22nd May 2025

रिकॉर्ड / सेंसेक्स 39267 पर, निफ्टी 11761 पर पहुंचा; दोनों इंडेक्स के अब तक के उच्च स्तर

Wed, Apr 3, 2019 4:15 PM

 

  • सेंसेक्स ने लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बनाया, निफ्टी ने 28 अगस्त 2018 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
  • आटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी, टाटा मोटर्स 2% चढ़ा

मुंबई. शेयर बाजार ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 210 अंक की बढ़त के साथ 39,266.85 पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। पिछला रिकॉर्ड 39,121.69 का है। सेंसेक्स ने मंगलवार को कारोबार के दौरान यह स्तर छुआ था। निफ्टी भी आज 11,761 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछला रिकॉर्ड 28 अगस्त 2018 का है। उस दिन निफ्टी 11,760.20 तक पहुंचा था।

टाटा मोटर्स का शेयर 3 दिन में 18% चढ़ा

आटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 2% चढ़ा। इसमें तेजी का लगातार तीसरा दिन है। पिछले 2 दिन में यह 16% चढ़ा था।

रेपो रेट में 0.25% कटौती की उम्मीद

विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी निवेशक बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने 543.36 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। आरबीआई द्वारा प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.25% की कमी किए जाने की उम्मीद से भी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 3 दिवसीय समीक्षा बैठक चल रही है। गुरुवार को मीटिंग पूरी होने के बाद ब्याज दरों का ऐलान किया जाएगा।

रुपया 9 पैसे मजबूत हुआ
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे की बढ़त के साथ 68.65 पर आ गया। मंगलवार को 40 पैसे मजबूत होकर 68.74 पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक एक्पोर्टर्स की ओर से डॉलर की बिकवाली, विदेशी निवेश बढ़ने और शेयर बाजार की तेजी से रुपए को फायदा हुआ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery