Saturday, 24th May 2025

आईपीएल / 25% मैच पूरे, 4769 में से 60% रन बाउंड्री से आए; सिर्फ चेन्नई ने अपने सभी मैच जीते

Wed, Apr 3, 2019 4:02 PM

 

  • टूर्नामेंट में अब तक हुए 14 मैच में 161 विकेट गिरे, 2846 रन बाउंड्री से आए
  • चेन्नई ने 3 मैच खेलकर 396 रन बनाए, इस दौरान उसके 12 बल्लेबाज पवेलियन लौटे
  • बाउंड्री से रन बनाने के मामले में चेन्नई आखिरी नंबर पर, 432 रन के साथ दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 14 यानी 25 फीसदी मैच पूरे हो चुके हैं। टूर्नामेंट में उतरीं 8 टीमों ने अब तक कुल 4769 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके 161 बल्लेबाज आउट हुए हैं। 4769 रन में से 2846 यानी 60 फीसदी रन बाउंड्री (437 चौके और 183 छक्के) से बनाए गए हैं। सभी टीमें कम से कम 3-3 मैच खेल चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स तीनों मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है। वह इकलौती टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते हैं। दूसरी कोई भी टीम कम से कम एक मैच जरूर हारी है।

बाउंड्री से रन बनाने की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स नंबर वन है। उसके बल्लेबाजों ने 4 मैच में 75 चौके और 22 छक्के लगाए हैं। उसने कुल 697 रन बनाए हैं। इस दौरान उसके 28 विकेट गिरे। बाउंड्री से रन बनाने के मामले में अंकतालिका में टॉप पर मौजूद चेन्नई की टीम सबसे फिसड्डी है। उसके बल्लेबाज 3 मैच में 34 चौके और 14 छक्के ही लगा पाए।

किंग्स इलेवन पंजाब टॉप स्कोरर

किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4-4 मैच खेले हैं, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस ने 3-3 मैच खेले हैं। सबसे ज्यादा रन पंजाब की टीम ने बनाए हैं। उसने चार मैच में 717 रन बनाए। इस दौरान उसके 19 बल्लेबाज आउट हुए।

हैदराबाद ने 47+ रन प्रति विकेट के औसत से रन बनाए

प्रति विकेट रन बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद शीर्ष पर है। उसने 3 मैच में 613 रन बनाए। इस दौरान उसके 13 बल्लेबाज पवेलियन लौटे। यानी उसने 47.15 प्रति विकेट की औसत से रन बनाए। वहीं, चेन्नई की टीम चौथे नंब पर है। उसने 33 रन प्रति विकेट के औसत से 396 रन बनाए हैं। 37.47 के औसत से रन बनाने वाली पंजाब दूसरे और 36.63 के औसत से 586 रन बनाने वाली कोलकाता तीसरे नंबर पर हैं।

डेविड वॉर्नर 200+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज

हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में  टॉप पर हैं। वे 23 चौके और 10 छक्के की मदद से 3 मैच में 254 रन बना चुके हैं। इसमें उनका एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। कोलकाता के आंद्रे रसेल के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले हैं। रसेल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 3 मैच में 159 रन बनाए हैं। 198 रन के साथ हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो दूसरे नंबर पर हैं।

बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल हाइएस्ट विकेट टेकर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन उसके गेंदबाज युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं। चहल ने 4 मैच खेलकर 6.56 की इकॉनमी और 13.12 के औसत से 8 विकेट लिए हैं। चेन्नई के इमरान ताहिर 3 मैच में 6 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 5.20 की इकॉनमी और 8.66 के औसत से विकेट लिए हैं। राजस्थान के श्रेयस गोपाल, दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा ने 4-4 मैच में 6, जबकि चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 3 मैच में 6 और किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कुरन ने 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery