Saturday, 24th May 2025

आईपीएल / हैदराबाद से मिली हार शर्मनाक, इसे पचाना मुश्किल : विराट कोहली

Mon, Apr 1, 2019 5:57 PM

 

  • सनराइजर्स सहैदराबाद ने टूर्नामेंट के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 118 रन से हराया
  • इस मुकाबले बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली 10 गेंद पर सिर्फ 3 रन ही बना पाए

हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 118 रन से करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए इसे एक बड़ी शर्मनाक हार बताया है।

यह रनों के लिहाज से बेंगलुरु की दूसरी सबसे बड़ी हार

  1.  

    राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वॉर्नर (नाबाद 100) के शतकों और मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने रविवार को बेंगलुरु को शिकस्त दी। रनों के लिहाज से बेंगलुरु की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।

     

  2.  

    मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘हमारे लिए यह सबसे शर्मनाक हारों में से एक थी। इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है। हमारे लिए पहली गेंद से लेकर आखिरी विकेट गिरने तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा।’

     

  3.  

    हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 231 रन का स्कोर बनाया। बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई। उसकी ओर से कॉलिन डी ग्रांडहोम ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उसके 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे।

     

  4.  

    उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन से हमें सभी विभागों में मात दी। उन्होंने (हैदराबाद) दिखाया कि वे एक चैम्पियन टीम हैं। वे पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने 2016 में हमें हराया था। इसका पूरा श्रेय वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी को जाता है।’

     

  5.  

    कोहली ने कहा, ‘मैच के दौरान हमने कुछ प्रयोग किए। मुझे लगा कि एबी डिविलियर्स के साथ नंबर पर तीन पर बल्लेबाजी करके विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सकता है। हमारे पास अब भी 11 मैच बाकी हैं। मुझे उम्मीद है कि हम आगे जीत की लय हासिल करेंगे।’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery