प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी को चार महीने ही हुए हैं और उनके तलाक की चर्चा भी लोग करने लगे। सोशल मीडिया पर कल दिनभर ऐसी ही खबरें फैली रहीं। एक वेबसाइट ने यह दावा किया कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं तो दूसरी वेबसाइट ने इस ख़बर को झूठा बताया।
तलाक की खबर बनाने वाली वेबसाइट ने दावा किया था कि निक, प्रियंका के अत्यधिक खर्चीले स्वभाव के कारण परेशान हैं। वैसे अभी तक इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले हैं बल्कि प्रियंका लगातार निक और उनके परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि दोनों एक दूसरे के साथ ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के साथ खुश हैं। प्रियंका के ससुर पापा जोनस का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट है, जिसमें प्रियंका निक की मां और निक के छोटे भाई फ्रैंकी जोनस के साथ बेहद खुश नज़र आ रही हैं। दरअसल, पापा जोनस ने लिखा है कि निक जोनस के छोटे भाई फ्रैंकी जोनस के स्नातक पूरे होने की खुशी का मौका है, और फ्रैंकी ने अपने ही नाम की को टी-शर्ट पहनी है, वह शायद प्रियंका ने ही तोहफे के रूप में दिया है।
उन्होंने हैश टैग करते हुए लिखा है कि बेस्ट ग्रेजुएशन शर्ट एवर। जाहिर है कि इस पोस्ट से यह बात स्पष्ट हो गई है कि प्रियंका अपने ससुराल में बेहद खुश और संतुष्ट हैं। और निक से उनके तनाव की लेकर आने वाली सारी ख़बरें निराधार ही हैं और उनकी शादी पर किसी भी तरह का ग्रहण नहीं है ।
Comment Now