Saturday, 24th May 2025

बांग्लादेश / ढाका की 22 मंजिला इमारत में आग से 20 लोगों की मौत

Fri, Mar 29, 2019 7:28 PM

 

  • हादसे में 70 से ज्यादा घायल, जान बचाने को इमारत से कूदे 7 लोग भी मारे गए
  • बनानी इलाके की इस इमारत में कपड़े की दुकानें और इंटरनेट सेवा के ऑफिस

ढाका. राजधानी ढाका में गुरुवार को 22 मंजिला इमारत में आग लगने से 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में श्रीलंकाई नागरिक भी हैं। करीब 100 लोगों को बचाया गया है। आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टरों से भी इमारत पर पानी की बौछार की गई।

आग दोपहर 1 बजे बनानी इलाके के एफआर टावर की 6वीं मंजिल में लगी। धीरे-धीरे आग दूसरी मंजिलों पर भी फैल गई। पहले लोग बचाव की गुहार लगाने लगे, जब मदद नहीं मिली तो बचने के लिए इमारत से कूद गए। ऐसा करने में 7 लोगों की मौत हो गई। इमारत के अंदर 13 शव मिले हैं। कई और लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका है। घायलों का इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। इमारत में कपड़े की दुकानें और इंटरनेट सेवा के ऑफिस हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमारत की ऊपरी मंजिलों पर लोग खिड़कियों से मदद के लिए पुकार रहे थे। कुछ लोगों ने इमारत के किनारे एक टेलीविजन केबल को नीचे गिरा दिया, जिससे वे नीचे आ सकें। बाद में उन्हें हेलिकॉप्टरों की मदद से बचाया गया, लेकिन सभी खुशकिस्मत नहीं थे। ढाका फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक जुल्फिकार रहमान ने बताया कि हेलीकॉप्टर और सीढ़ी के जरिए 100 से ज्यादा लोगों को इमारत से बचाया गया है। हमारी टीम हर फ्लोर पर जांच कर रही है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

पिछले महीने ही ढाका के भीड़भाड़ वाले चौकाबाजार में एक अपार्टमेंट की इमारतों और रासायनिक गोदामों में आग लग गई थी। इसमें 110 लोगों की जान गई थी। इससे 5 दिन पहले चटगांव झुग्गी में आग से 10 की मौत हुई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery