Thursday, 22nd May 2025

शॉकिंग / कंगना रनोट का खुलासा-पहलाज निहलानी ने सॉफ्ट पोर्न फिल्म के लिए करवाया था बोल्ड फोटोशूट

Fri, Mar 29, 2019 7:25 PM

बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट ने निर्माता और सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी को लेकर एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद करते हुए कहा है-''पहलाज निहलानी ने मुझे आई लव यू बॉस फिल्म ऑफर की थी। इसके लिए उन्होंने एक फोटोशूट कराया था जिसमें सैटिन का रॉब ओढ़ना था और इसके अंदर अंडरगारमेंट्स पहनने के लिए मना किया गया था। यह एक ऐसी यंग लड़की का रोल था जिसे अपने अधेड़ बॉस को रिझाना था। यह एक सॉफ्ट पोर्न जैसी फिल्म और किरदार था,मैंने जैसे तैसे इस फोटोशूट को तो पूरा किया लेकिन फिर मुझे लगा कि यह सही नहीं है और मैं ऐसा नहीं कर सकती। मुझे लगा कि ऐसी ही चीजों की वजह से पेरेंट्स इंडस्ट्री में आने से रोकते थे। फोटोशूट पूरा करने के बाद मैं कुछ दिनों के लिए गायब हो गई और अपना फोन नंबर भी बदल दिया।''

कंगना के खुलासे पर भड़के निहलानी

  1.  

    कंगना के इस खुलासे के बाद एक मैगज़ीन ने पहलाज निहलानी से इस मामले पर प्रतिक्रिया ली तो वो भड़क गए। निहलानी ने कंगना को धमकी देते हुए कहा-वह मेरे साथ न खेलें तो बेहतर है नहीं तो उनके पास भी कहने के लिए कई बातें हैं। पहलाज निहलानी ने आगे सफाई देते हुए कहा-मैंने उस फोटोशूट पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे और तीन गाने भी शूट किए थे। इसी फोटोशूट की बदौलत कंगना को महेश भट्ट की गैंगस्टर मिली थी ।कंगना ने तब मुझसे रिक्वेस्ट की थी कि वो गैंगस्टर करना चाहती हैं इसलिए उनकी फिल्म में काम नहीं करेंगी।वह उस वक्त मेरे साथ तीन फिल्मों की डील कर चुकी थीं। इसके अलावा कंगना जिस फिल्म की बात कर रही हैं तो वो एक यूथ फिल्म थी जिसकी कहानी कुछ कुछ चीनी कम की तरह थी। फिल्म के लिए मैंने अमिताभ बच्चन को भी अप्रोच किया था लेकिन वो पहले से ही ऐसा रोल कर रहे थे इसलिए उन्होंने फिल्म में काम नहीं किया। वो पोर्न फिल्म नहीं थी और मैं ऐसी फिल्मों में कोई रूचि नहीं रखता।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery