Thursday, 22nd May 2025

लोकसभा चुनाव / प्रधानमंत्री मोदी ने जगदलपुर एयरपोर्ट पर की भाजपा नेताओं से वार्ता

Fri, Mar 29, 2019 7:21 PM

 

  • प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा पहुंचे, जैपुर में कर रहे हैं सभा को संबोधित 
  • चुनावी सभाओं और तैयारी को लेकर एयरपोर्ट पर ही लौटने पर फिर मिलेंगे नेताओं से 

रायपुर.  लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार और प्रसार का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।  वो वहां जैपुर में आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी  जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे।  एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए भाजपा के सभी बड़े नेता उपस्थित थे। इन नेताओं से प्रधानमंत्री ने चुनावी तैयारियों और सभाओं को लेकर चर्चा की और इसके बाद ओडिशा रवाना हो गए। 

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री की 6 और 16 अप्रैल को सभाएं

  1.  

    प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट पर मुलाकात के लिए 15 पदाधिकारियों व भाजपा नेताओं की सूची पीएमओ को भेजी गई थी। सुबह प्रधानमंत्री के पहुंचने पर उनसे दिनेश कश्यप , केदार कश्यप, श्रीनिवास मदि,कमल चंद भंजदेव, किशोर पारख , अशोक अरोरा,मोहम्मद इसराइल, फादर थॉमस, संतोष बाफना एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट में 10 लोगों ने पीएम मोदी से  मुलाकात और चर्चा की। बताया जा रहा है कि ओडिशा के बाद प्रधानमंत्री की तेलंगाना में सभा है। ऐसे में वे फिर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद विशेष विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। 

     

  2.  

    वहीं छत्तीसगढ़ क लिए प्रधानमंत्री मोदी ने तीन सभाओं का कार्यक्रम फिलहाल दिया है। इनमें से पहली दो सभाएं कांकेर सीट के बालोद में 6 अप्रैल और बिलासपुर सीट के कटघोरा में 16 अप्रैल को होंगी। तीसरी सभा रायपुर के बलौदाबाजार होनी है। इसको लेकर कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 11अप्रैल को एक सीट बस्तर में मतदान होना है। पहले चरण के प्रचार के लिए भाजपा के सारे स्टार प्रचारक बस्तर में अपनी ताकत झोकेंगे। इसमें प्रधानमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों और अभिनेताओं व अभिनेत्रियों का नाम है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery