Saturday, 24th May 2025

आईपीएल / पहले मैच में विलियम्सन के खेलने पर संशय, भुवनेश्वर संभाल सकते हैं हैदराबाद की कमान

Sun, Mar 24, 2019 7:48 PM

 

  • पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड में केन विलियम्सन के कंधे में चोट लग गई थी
  • कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार शाम 4 बजे से मुकाबला होगा

कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का दूसरा मैच ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच रविवार शाम 4 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन के खेलने पर संशय है। पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड में उनका कंधा चोटिल हो गया था। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद के उप कप्तान हैं।

हैदराबाद के लिए अच्छी बात यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में खेलेंगे। पिछले साल बाल टैम्परिंग के कारण वार्नर आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। उस समय तक वार्नर के हाथों में ही सनराइजर्स की कमान थी।

केकेआर की अंतिम एकादश में खेल सकते हैं नरेन

सुनील नरेन के आने से केकेआर की भी गेंदबाजी मजबूत हुई है। अंगुली की चोट के कारण नरेन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा नहीं लिया था। पाकिस्तान सुपर लीग इस साल 14 फरवरी से 17 मार्च तक खेली गई थी।

दोनों टीमों की संभावित एकादश :
 

कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, लॉकी फर्ग्युसन/हैरी गुरने।

सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), जॉनी बेयर्स्टो, मनीष पांडेय, विजय शंकर, शाकिब अल हसन/ मोहम्मद नबी, यूसुफ पठान, डेविड वार्नर, राशिद खान, संदीप शर्मा/ शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery