Saturday, 24th May 2025

आईपीएल / रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैम्प में पहुंचे सुनील छेत्री, विराट ने स्वागत किया

Wed, Mar 20, 2019 8:05 PM

 

  • भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री ने कहा- मैं आरसीबी का फैन
  • विराट की टीम का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से 23 मार्च को

खेल डेस्क. अब तक एक बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चैम्पियन नहीं बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम अपने होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछले कई दिनों से अभ्यास कर रही है। इसी दौरान मंगलवार को भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री आरसीबी के खिलाड़ियों से मिलने पहुंच गए। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने उनका स्वागत किया और टीम के अन्य खिलाड़ियों से मिलाया।

विराट ने कहा- हम छेत्री का स्वागत करते हैं

  1.  

    विराट ने छेत्री का परिचय देते हुए ग्राउंड में कहा- जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि छेत्री हमारे राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं। वे आज ही यहां आए हैं। आपने उनसे खेल को लेकर मानसिकता और किसी भी चीज के बारे में पूछ सकते हैं। हम छेत्री का स्वागत करते हैं।"

     

  2.  

    छेत्री ने कहा, "मैं आरसीबी का फैन हूं। आप सबों को आने वाले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं।" विराट ने छेत्री के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला। उन्होंने लिखा- बुधवार को आपके साथ खूब मजा आया कप्तान।

     

  3.  

    छेत्री ने रविवार को बेंगलुरु एफसी के लिए पहली बार इंडियन सुपर लीग का खिताब जीता। उनकी टीम ने एफसी गोवा को हराया। गोवा की फ्रैंचाइजी में कोहली का भी हिस्सा है। कोहली की टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

     

  4.  

    विराट की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। टीम का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से 23 मार्च को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होगा। टीम में विराट को अलावा अनुभवी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery