Saturday, 24th May 2025

वर्ल्ड कप / पाकिस्तान से फाइनल भी हो तो उसका बहिष्कार करे बीसीसीआई, यही कारगर कदम : गंभीर

Tue, Mar 19, 2019 5:20 PM

 

  • भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने कहा- हमें पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के खेल संबंध खत्म करने चाहिए
  • मौजूदा स्तर पर कोई भी टीम किसी को भी हराने का दमखम रखती है, कोई भी चैम्पियन बन सकता है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बायकॉट करने की मांग को लेकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर सशर्त प्रतिबंध से काम नहीं चलेगा, उसका तो पूरी तरह से बहिष्कार ही सबसे कारगर कदम होगा। उन्होंने कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के फाइनल में भी भारत का सामना पाकिस्तान से होता है तब भी टीम इंडिया को मैच का बहिष्कार करना चाहिए। वे यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

किसी शर्त के साथ पाकिस्तान से नहीं खेल सकते : गंभीर
गंभीर ने कहा, ‘पुलवामा में जो हुआ, वह कतई स्वीकार्य नहीं है। ऐसे में हम पाकिस्तान के साथ सशर्त नहीं खेल सकते। इस संबंध में बीसीसीआई को फैसला लेना है। हालांकि मैं मानता हूं कि हमारे इस पड़ोसी के खिलाफ कोई भी सशर्त कदम जायज नहीं होगा। इसका तो पूर्ण बहिष्कार करना होगा।’

मैच से ज्यादा हमारे जवानों की जान कीमती 
गंभीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि विश्व कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करना कठिन नहीं होगा। हमें तो पाकिस्तान की मौजूदगी में एशिया कप में भी नहीं खेलना चाहिए। मैं तो इसके खिलाफ हूं।’ गंभीर मानते हैं कि किसी भी मैच से अधिक हमारे जवानों की जान की कीमत है।

पूरा देश पाकिस्तान से मैच के बहिष्कार का समर्थन करे 
बकौल गम्भीर, ‘अपने जवानों की खातिर हमें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। हमारे 41 जवानों की जान किसी भी मैच से अधिक अहम है। मैं मानता हूं कि अगर बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करता है तो पूरे देश को को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। अगर हम फाइनल में भी पहुंच गए तब भी हमें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery