बॉलीवुड डेस्क. पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक की नई रिलीज डेट जारी कर दी है। अब यह फिल्म एक हफ्ते पहले 5 अप्रैल को रिलीज होगी। पहले फिल्म को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। साथ ही मेकर्स ने दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया है, जिसे 18 मार्च को गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद रद्द कर दिया गया था।
दूसरे पोस्टर में खास : पीएम मोदी की बायोपिक के दूसरे पोस्टर में विवेक ओबेरॉय कुछ मोदी के रूप में कुछ बच्चों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। जो तिरंगा बनाते हुए कपड़े पहने हैं। ऊपर एक टैगलाइन नजर आ रही है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति है।
फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार कर रहे हैं जबकि इसका प्रोडक्शन संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित द्वारा किया जा रहा है।
Comment Now