होली को रंगों का त्यौहार कहा जाता है, उमंग और उत्साह से इसको मनाया जाता है। टेसू के फूल से स्वयं प्रकृति इसका ऋंगार करती है और जीवन में फाग उत्सव के फागुनी रंग रच-बस जाते हैं। शास्त्रों में होली को आराधना से लेकर मनोकामना सिद्धी तक का उत्सव बताया है। होली के अवसर पर कुछ खास उपाय कर हम अपनी मनचाही इच्छा को पूरा कर सकते हैं। इंसानी जीवन की सबसे बड़ी ख्वाहिश आजीविका की होती है। होली पर मामूली से उपाय करके बेहतर रोजगार पा सकते हैं या अपने रोजगार में इजाफा कर सकते हैं।
होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।
कारोबार और नौकरी की दिक्कतों को दूर करने के लिए 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर समर्पित करें । इस उपाय से रोजगार और व्यापार की समस्याओं से निजात मिलेगा।
होली के दिन हनुमानजी के मंदिर जाएं और लाल गुलाब की माला के साथ, सरसों के तेल का दीपक जलाकर, प्रसाद चढ़ाएं। हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बजरंग बाण या हनुमानजी के गुणगान वाला कोई पाठ करें।
लक्ष्मीनारायण के मंदिर में जाकर लाल फूल और प्रसाद समर्पित कर रोजगार के लिए प्रार्थना करें। आजीविका की समस्या का समाधान होगा।
नींबू का एक उपाय भी आपको नौकरी और रोजगार की मुसीबतों से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए होली की रात बारह बजे के पबहले एक दागरहित नीबू ले और उसको काटकर चारों फांकों को चार दिशाओं में फेंक दे और बगैर पीछे मुड़कर देखे वापस घर आ जाएं. इस उपाय से आपकी समस्याएं पीछे छूट जाएगी।
Comment Now