खेल डेस्क. अफगानिस्तान ने देहरादून में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एक मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट में उसकी यह पहली जीत है। अफगानिस्तान ने अब तक दो टेस्ट खेले हैं। वह अपने दूसरे टेस्ट में ही जीत हासिल करने वाली दुनिया की तीसरी टीम है। इससे पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान ही अपने दूसरे टेस्ट में जीत का स्वाद चख पाए हैं।
अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट भारत से हार गया था
अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला पिछले साल भारत के खिलाफ खेला था। अफगानिस्तान वह टेस्ट पारी और 262 रन से हार गया था। आयरलैंड का भी यह दूसरा टेस्ट था। उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में खेला था। तब उसे पांच विकेट से हार मिली थी।
अपने पहले टेस्ट में जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले ही टेस्ट में जीत हासिल की थी। वहीं, सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद जीत हासिल करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। न्यूजीलैंड को पहली जीत उसके 45वें टेस्ट में मिली थी। भारत को पहली जीत उसके 25वें टेस्ट में हासिल हुई थी।
Comment Now