Saturday, 24th May 2025

रिपोर्ट / लेजेंड्री क्रिकेटर्स के रोल के लिए तीन देशों के कास्टिंग डायरेक्टर्स ढूढ़ रहे एक्टर

Sun, Mar 17, 2019 5:15 PM

बॉलीवुड डेस्क. कबीर खान की अपकमिंग फिल्म ‘83’ संभवत: ऐसी पहली फिल्म होगी, जिसमें कलाकारों की कास्टिंग तीन देशों के कास्टिंग डायरेक्टर्स कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर कबीर खान ने बताया कि इस फिल्म में कुल छह टीमों के कलाकार होंगे। माना जा रहा है कि फिल्म में सभी टीमों के खिलाड़ियों समेत बाकी स्टाफ मेंबर्समिलाकर 100 से 125 कलाकारों की कास्टिंग तय है। इस इंटरव्यू में कबीर खान ने फिल्म के बारे में कई जानकारियां शेयर की। आप भी जानें...

  • 125 कलाकारों की कास्टिंग तय, सभी टीमों को मिलाकर।
  • 06 टीमें दिखाई जाएंगी फिल्म में।
  • 01 हजार से ज्यादा कलाकारों के हो चुके हैं अभी तक ऑडिशन।

लोग यह जानने को काफी एक्साइटेड हैं कि फिल्म में क्लाइव लॉयड, डंकन फ्लेचर, दलीप मेंडिस, बॉब विलिस आदि का रोल कौन प्ले करेगा?

इन सब लेजेंड्स के लिए सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड कास्टिंग चल रही है। खासतौर पर वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के कास्टिंग डायरेक्टर इन लेंजेड्स को ढूंढ रहे हैं। 83 वर्ल्ड कप में इन देशों ने इंडिया के खिलाफ मैच खेला था इसलिए इन टीमों की कास्टिंग की जा रही है। यह एक बहुत बड़ा प्रोसेस है। हम जल्द ही इन प्लेयर्स का रोल प्ले करने वाले किरदारों की फॉर्मल अनाउंसमेंट करेंगे।

रणवीर को कपिल देव जैसा लुक देने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल करेंगे?

आज हमारे पास ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें हम चाहें तो रणवीर सिंह को हूबहू कपिल देव जैसा परदे पर लाकर खड़ा कर दें। पर हम ऐसा नहीं करना चाहते। हम चाहते हैं कि दर्शक परदे पर रणवीर सिंह में कपिल देव का अक्स महसूस करें। हमारा मोटिव कलाकारों को खिलाडियों की रेप्लिका बनाना नहीं, बल्कि सिर्फ उन प्लेयर्स का पर्सोना एडॉप्ट करवाना है।

अब तक साकिब सलीम, साहिल खट्टर, हार्डी संधु वगैरह की कास्टिंग कितने कलाकारों को छांटने के बाद हुई है?

हमने इस मामले में उन एक्टर्स को तवज्जो दी है, जिनका पहले से ही स्पोर्ट्स बैकग्राउंड रहा है। साकिब क्रिकेट खेलते रहे हैं। साहिल खट्टर क्रिकेट कमेंट्री भी कर चुके हैं। बाकी हमने अब तक हजार से ज्यादा कलाकारों के ऑडिशन लिए होंगे। 

बायोपिक जॉनर आगे कितने साल निचोड़ा जाता रहेगा?

कहानी अच्छी है तो सालों साल चलेगी। वरना हाल में भी कई ऐसी बायोपिक रहीं जो नहीं चलीं।

सलमान और कबीर में हो सकती है सुलह 

इधर खबर है कि सलमान खान और कबीर खान के बीच अब सब ठीक हो गया है और ये फिर से साथ में काम करते नजर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, 'कबीर सलमान के साथ काम करने को लेकर बात कर चुके हैं और यह 'एक था टाइगर' की तरह ही स्पाई फिल्म हो सकती है। हालांकि इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान इस ऑफर को लेंगे या नहीं, क्योंकि 'ट्यूबलाइट' के फ्लॉप होने के बाद से दोनों ने साथ काम नहीं किया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery