सतना. मप्र में अपहरण और फिरौती का कारोबार पैर पसार रहा है। चित्रकूट में तेल कारोबारी के जुड़वां बच्चों श्रेयांश और प्रियांश के अपहरण और हत्या के मात्र 20 दिन में ही सतना में एक और बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। ताजा घटना नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा में हुई। मंगलवार दोपहर घर के बाहर से छह साल के शिवकांत प्रजापति को रिश्ते में उसका चाचा 19 साल का अनुताभ बोलई उठाकर ले गया।
पुलिस के मुताबिक, बच्चे को सूने मकान में ले जाकर आधे घंटे बाद ही रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर घर से मात्र 200 मीटर दूर एक पोखर में फेंक दिया। पुलिस ने अनुताभ की निशानदेही पर बुधवार को शव बरामद कर लिया है। शिवकांत केजी-वन में पढ़ता था। उसके पिता राजेश प्रजापति किसान हैं। पुलिस वारदात की वजह पारिवारिक रंजिश मान रही है।
महिला की सिम से किया फिरौती के लिए फोन
आरोपी अनुताभ ने बच्चे की हत्या करने के बाद उसके चाचा इंद्रजीत को फोन कर दो लाख रु. की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने वारदात में उसका साथ देने वाली 45 साल की महिला विद्यादेवी को भी गिरफ्तार किया है। विद्यादेवी ने ही आरोपी को सिम कार्ड दिया था, जिससे उसने फिरौती के लिए कॉल किया था।
सतना पांच साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या के मामले को गृह मंत्री बाला बच्चन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ये घटना परिवार के अंदरुनी विवाद की वजह से हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर पुलिस ने इस पर लापरवाही बरती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पर सवाल
व्यापारी के जुड़वां बच्चों की भी अपहरण के बाद कर दी गई थी हत्या
पारिवारिक सदस्य ने की बच्चे की हत्या
बच्चे का अपहरण और हत्या पारिवारिक सदस्य ने की है। पुलिस ने तुरंत संदेही को हिरासत में ले लिया था। कोशिश होगी कि इस केस में जल्द सुनवाई पूरी होकर फैसला आए।
विजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक
Comment Now