Thursday, 22nd May 2025

मप्र / सतना में छह साल के बच्चे का घर से अपहरण और रस्सी से गला घोंटकर हत्या

Thu, Mar 14, 2019 8:43 PM

 

  • चित्रकूट की घटना के 20 दिन में ही अपहरण और हत्या की दूसरी वारदात 
  • हत्या के आधे घंटे बाद बच्चे के चाचा को फोन कर दो लाख की फिरौती मांगी 
  • 19 साल का आरोपी बच्चे का रिश्तेदार, एक महिला भी गिरफ्तार

सतना. मप्र में अपहरण और फिरौती का कारोबार पैर पसार रहा है। चित्रकूट में तेल कारोबारी के जुड़वां बच्चों श्रेयांश और प्रियांश के अपहरण और हत्या के मात्र 20 दिन में ही सतना में एक और बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। ताजा घटना नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा में हुई। मंगलवार दोपहर घर के बाहर से छह साल के शिवकांत प्रजापति को रिश्ते में उसका चाचा 19 साल का अनुताभ बोलई उठाकर ले गया। 

पुलिस के मुताबिक, बच्चे को सूने मकान में ले जाकर आधे घंटे बाद ही रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर घर से मात्र 200 मीटर दूर एक पोखर में फेंक दिया। पुलिस ने अनुताभ की निशानदेही पर बुधवार को शव बरामद कर लिया है। शिवकांत केजी-वन में पढ़ता था। उसके पिता राजेश प्रजापति किसान हैं। पुलिस वारदात की वजह पारिवारिक रंजिश मान रही है। 

महिला की सिम से किया फिरौती के लिए फोन 
आरोपी अनुताभ ने बच्चे की हत्या करने के बाद उसके चाचा इंद्रजीत को फोन कर दो लाख रु. की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने वारदात में उसका साथ देने वाली 45 साल की महिला विद्यादेवी को भी गिरफ्तार किया है। विद्यादेवी ने ही आरोपी को सिम कार्ड दिया था, जिससे उसने फिरौती के लिए कॉल किया था। 

 

सतना पांच साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या के मामले को गृह मंत्री बाला बच्चन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ये घटना परिवार के अंदरुनी विवाद की वजह से हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर पुलिस ने इस पर लापरवाही बरती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

  • फिरौती के लिए आए कॉल को ट्रेस करने के बाद नागौद पुलिस ने विद्या देवी को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी सिम अनुताभ के पास है। पुलिस ने अनुताभ को रात में ही उठा लिया, लेकिन वह अपराध कबूल करने को तैयार नही था। अंतत: पुलिस बुधवार को डॉग स्क्वाॅड की मदद से उस पोखर तक पहुंच गई, जहां आरोपी ने शव फेंका था। 


पुलिस पर सवाल 

  • एसपी को हटाने की मांग... पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने चुनाव आयोग से सतना एसपी संतोष सिंह को हटाने जाने की मांग की है। बुधवार को सिंह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मिले और ज्ञापन सौंपा।

व्यापारी के जुड़वां बच्चों की भी अपहरण के बाद कर दी गई थी हत्या

   

  • चित्रकूट में 12 फरवरी को स्कूल से लौट रहे तेल व्यापारी के जुड़वां बेटों की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की नाकामी सामने आई थी। फिर से बच्चे का अपहरण और हत्या के चलते ग्रामीणों में नाराजगी है।
  • आरोपी को छह घंटे बाद ही हिरासत में ले लिया, लेकिन 15 घंटे तक सच नहीं उगलवा सके। 
  • बच्चे का अपरहण हुआ, फिरौती भी मांगी गई, फिर इसे सिर्फ पारिवारिक रंजिश कैसे मान रहे। 

पारिवारिक सदस्य ने की बच्चे की हत्या 

बच्चे का अपहरण और हत्या पारिवारिक सदस्य ने की है। पुलिस ने तुरंत संदेही को हिरासत में ले लिया था। कोशिश होगी कि इस केस में जल्द सुनवाई पूरी होकर फैसला आए।

विजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery