मुंबई. शेयर बाजार की ने हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ की है। सेंसेक्स सोमवार को 70 अंक की बढ़त के साथ 36,741.57 पर खुला। कुछ ही देर में यह 309 प्वाइंट चढ़कर 36,979.98 तक पहुंच गया। निफ्टी में 101 अंक की तेजी दर्ज की गई। यह 11,136.00 तक चढ़ा।
एसबीआई का शेयर भी 2% चढ़ा
बीएसई पर कोल इंडिया, ओएनजीसी और एसबीआई के शेयरों में 2% से ज्यादा तेजी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.35% उछाल आया।
टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5% तेजी
बीएसई के सभी 19 सेक्टर इंडेक्स फायदे में नजर आए। टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5% बढ़त दर्ज की गई। एनर्जी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और ऑयल एवं गैस इंडेक्स में 1-1% का उछाल आाया।
विश्लेषकों ने कहा- बाजार में चुनाव पूर्व रैली
विश्लेषकों का कहना है कि आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शेयर बाजार में चुनाव से पहले की रैली देखी जा रही है। यह आगे भी जारी रह सकती है। पुराने आंकड़ों से पता चलता है कि सत्ता में मौजूदा सरकार की जीत की संभावनाएं ज्यादा होने पर बाजार में चुनाव पूर्व तेजी का दौर आता है। पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालातों की वजह से भाजपा सरकार को चुनाव में फायदा हो सकता है।
Comment Now