जगदलपुर. नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आग लगा दी। इस बार वारदात फिर नारायणपुर में हुई है। जिले में हथियार लेकर पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने काम बंद करने की धमकी देते हुए जेसीबी सहित 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया और फिर मौके से भाग निकले। घटना के बाद से इलाके में लोगों की बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सड़क निर्माण का कार्य रेंगाबेड़ा के पास बोरंड से करमरी तक चल रहा था। वहां पर शनिवार देर शाम एक दर्जन से अधिक हथियार बंद नक्सली पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में ट्रैक्टर ड्राइवर और हेल्परों को काम बंद करने को कहा। नक्सलियों को देखकर मजदूर और कर्मचारी डर गए और उन्होंने काम रोक दिया। इसके बाद नक्सलियों ने कार्य में लगी जेसीबी और 5 ट्रैक्टरों में आग लगा दी।
Comment Now