मुंबई. हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई। सेंसेक्स जहां 28.17 अंकों की बढ़त के साथ 36,753.59 पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 19.35 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एनएसई का निफ्टी शुक्रवार को 11,038.8 पर खुला।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.19% की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.90%, भारती एयरटेल में 0.70%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.68% और आईटीसी के शेयर में 0.52% की तेजी दर्ज की गई।
वहीं, एचसीएल टेक के शेयर में 1.74%, वेदांता लिमिटेड में 1.42%, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.32%, ओएनजीसी में 1.15% और इन्फोसिस में 1.14% की गिरावट देखी गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर भी एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 2.39%, भारती एयरटेल में 0.93%, इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस में 0.72%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.72% और इन्फाटेल के शेयर में 0.69% की तेजी देखी गई।
वहीं, विप्रो के शेयर में 3.14%, हिंडाल्को में 1.62%, आईओसी में 1.60%, एचसीएलटेक में 1.44% और ओएनजीसी के शेयर में 1.35% की गिरावट देखी गई।
Comment Now