Saturday, 24th May 2025

पाकिस्तान का झूठ / सेना का दावा- जैश-ए-मोहम्मद का हमारे मुल्क में वजूद ही नहीं

Fri, Mar 8, 2019 6:31 PM

 

  • पाकिस्तान की सरकार और सेना के बयानों में विरोधाभास दिखा
  • पाक विदेश मंत्री ने कहा था- हमारी सरकार जैश चीफ के संपर्क में है
  • पाक वित्त सचिव ने कहा- वित्तीय प्रतिबंधों से बचने के लिए प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि हमारे मुल्क में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का वजूद ही नहीं है। दावा पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने किया। उन्होंने कहा कि इस संगठन को हमारे मुल्क और संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित किया है। गफूर का ये बयान उस वक्त आया है, जब पाक विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वह जैश के सरगना मसूद अजहर के संपर्क में हैं। इस बीच, बुधवार को ही पाक के वित्त सचिव ने कहा कि वित्तीय प्रतिबंधों से बचने के लिए प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

कुरैशी ने कहा था- पाक में है बेहद बीमार मसूद

  1.  

    पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि पाकिस्तान के आर्मी अस्पताल में बैठकर मसूद अजहर हमले के संबंध में सारे निर्देश दे रहा था।

     

  2.  

    इसके अलावा एक साक्षात्कार में पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि मसूद अजहर बहुत बीमार है और हम उसके संपर्क में हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि जैश लीडरशिप से हुई बातचीत में उन्होंने पुलवामा हमले को अंजाम देने से इनकार किया है।

     

  3.  

    कुरैशी ने यह भी कहा था कि मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है और वह इतना बीमार है कि अपना घर भी नहीं छोड़ सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि पाकिस्तान के अस्पताल में जैश सरगना किडनी की बीमारी का इलाज करवा रहा है।

     

  4.  

    पाकिस्तान में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई और बेटे समेत 44 आतंकियों को हिरासत में लिया था। पाक विदेश राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी ने कहा था कि यह कार्रवाई किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं, बल्कि देश हित में की गई।

     

  5.  

    सोमवार को पाकिस्तान सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति के द्वारा प्रतिबंधित सभी संगठनों की संपत्ति सीज करने का आदेश दिया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery