Friday, 23rd May 2025

कंट्रोवर्सी / पहले को-स्टार पर लगाया गलत ढंग से छूने का आरोप,अब टीना दत्ता ने कहा- साथ में करूंगी काम

Thu, Mar 7, 2019 5:31 PM

टीवी डेस्क. टीवी सीरियल 'डायन' में मोहित मल्होत्रा पर शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने वाली टीना दत्ता ने अब यू-टर्न ले लिया है और उन्होंने आज एक स्टेटमेंट जारी करके मोहित मल्होत्रा की यौन उत्पीड़न से जुड़ी बात को भुला कर एक नई शुरुआत करने की बात कही है।

अटकलों पर लग जाएगा विराम

  1.  

    टीना ने कहा- मैंने और मोहित ने मतभेदों को भुला दिया है। हमने एक नई शुरुआत करने के बारे में सोचा है। मुझे उनके साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है। हमारी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री शो के फेवर में काम करती है और प्रोफेशनल माहौल मेनटेन रखना शो की बेहतरी के लिए काम करेगा।मुझे यकीन है कि इस नई शुरुआत को सभी सराहेंगे और आगे किसी भी तरह की अटकलों पर विराम लग जाएगा।

     

  2. मेकर्स सुलझा रहे मुद्दा

     

    पिछले हफ्ते टीना सुर्खियों में थी जब उन्होंने मोहित मल्होत्रा पर इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने की बात कही थी। बाद में टीना ने कहा- जब हम टीवी शो शूट करते हैं तो बहुत सारी परेशानियां आती हैं कुछ बड़ी होती है कुछ छोटी तो कुछ बुरी। मैंने इस इशू को प्रोडक्शन टीम के सामने रखा था वे बहुत सपोर्टिव रहे। मैं कई सालों बाद बालाजी के साथ काम करके बहुत एक्ससाइटेड हूं। मैंने इस मुद्दे को उनके सुलझाने के लिए छोड़ दिया है।

     

  3. मोहित बोले शूटिंग के वक्त नहीं बताया

     

    मोहित मल्होत्रा उनके आरोपों से पूरी तरह इंकार करते हैं। हमसे बात करते हुए उन्होंने कहा- अगर टीना को मेरे टच करने से परेशानी थी उन्होने मुझे शूटिंग के दौरान इस बारे में क्यों नहीं बताया। यहां तक कि मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ने से पहले मुझे इस बारे में पता तक नहीं था। ऐसा लगता है कि यहां कुछ गलतफहमी थी लेकिन अब कुछ सुलझ गया है।'

     

  4. एकता के दखल के बाद सुलझा मामला

     

    चौंकाने वाली बात थी कि टीना ने मोहित पर झूठा स्टेटमेंट देने का आरोप भी लगाया। टीना के अनुसार- मोहित खीजने वाले और फस्ट्रेटेड इंसान हैं। वे सेट पर पहले भी ऐसा बर्ताव कर चुके हैं। उन्होंने इस बारे में पब्लिकली बात इसलिए की क्योंकि उन्हें ऐसा अहसास हो गया था कि वे इसे अब और बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। जाहिर है एकता कपूर ने इस मामले में दखल दिया और दोनों को मामले को सुलझाने के लिए कहा था। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery