Friday, 23rd May 2025

शेयर बाजार / सेंसेक्स 379 अंक की बढ़त के साथ 36443 पर बंद, सुजलॉन के शेयर में 28% तेजी

Wed, Mar 6, 2019 4:23 PM

 

  • बैंक एवं ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी, टाटा मोटर्स 7% फायदे में रहा
  • एनएसई के 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स बढ़त में रहे, ऑटो इंडेक्स में 3.13% तेजी

मुंबई. शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 378.73 अंक की बढ़त के साथ 36,442.54 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 123.95 प्वाइंट ऊपर 10,987.45 पर हुई। बैंक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में उछाल आया। 

बाजार में तेजी की 3 वजह

विश्लेषकों के मुताबिक रुपए में मजबूती, क्रूड में नरमी, फरवरी में सर्विसेज एवं मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में बढ़ोतरी आने से शेयर बाजार में खरीदारी तेज हुई। अमेरिका की ओर से भारत को ड्यूटी फ्री इंपोर्ट के लाभार्थी देशों की लिस्ट से बाहर करने के फैसले का निवेशकों पर असर नहीं हुआ।

इंट्रा-डे में टाटा मोटर्स का शेयर 10% उछला

एनएसई पर सुजलॉन एनर्जी का शेयर 28% और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 10% फायदे में रहा। आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स के शेयर भी 7% से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स का शेयर इंट्रा-डे में 10% तक चढ़ा था। यह मई 2016 के बाद शेयर में एक दिन की सबसे ज्यादा बढ़त है।
 

एनएसई पर आईटी इंडेक्स में 1.16% गिरावट

एनएसई के 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.13% फायदे में रहा। सिर्फ आईटी इंडेक्स नुकसान (1.16%) के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 10.01%
आयशर मोटर्स 7.83%
टाटा मोटर्स 7.27%
हिंदुस्तान पेट्रोलियम 6.57%
बीपीसीएल 4.90%

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
विप्रो 3.42%
टेक महिंद्रा 2.52%
इन्फोसिस 1.23%
जी एंटरटेनमेंट 0.81%
सिप्ला 0.71%

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery