बॉलीवुड डेस्क. बाहुबली फेम एक्टर प्रभास का एक फैन मोमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की प्रभास के साथ पहले हंसते हुए फोटो खिंचवाती है, और बाद में उनके गाल पर चपत लगा कर भाग जाती है। हालांकि वह सिर्फ प्रभास को छूना चाहती थी, लेकिन रोमांचित होकर ये हरकत कर बैठती है।
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो किसी एयरपोर्ट का है, जहां एक लड़का और लड़की प्रभास को आते हुए देखते हैं और बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं। लड़की प्रभास से फोटो क्लिक करने के लिए कहती है। जिसके लिए प्रभास मान जाते हैं। फोटो क्लिक होने तक तो लड़की जैसे-तैसे अपनी जगह पर बनी रहती है, लेकिन इसके बाद लड़की खुशी के मारे वहीं पर कूदने लगती है। प्रभास की यह फैन अपने हीरो को छूने की कोशिश करती है, और फिर एक चपत लगा देती है।
प्रभास ने नहीं किया रिएक्ट
इस सब के बाद लड़की का दोस्त भी फोटो क्लिक करवाने आता है। इस दौरान प्रभास अपना गाल सहलाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रभास गाल सहलाते हुए बस मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं।
प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म साहो में बिजी हैं। साहो 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर, सोनू सूद, एवलिन शर्मा और नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे।
Comment Now