कुआलालाम्पुर. मलेशिया की सरकारी कंपनी क्रेडल फंड के सीईओ नजरीन हसन की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी समीराह मुजफ्फर और दो सौतेले बेटों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। अटॉर्नी जनरल चैम्बर्स के आदेश पर तीनों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस को पिछले हफ्ते हसन की दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली थी।
नजरीन हसन की पिछले साल जून में मौत हो गई थी। पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया था कि सोते वक्त मोबाइल फोन फटने की वजह से हसन की मौत हुई। लेकिन, 2 महीने बाद फायर और रेस्क्यू विभाग की जांच में सामने आया कि नजरीन के चेहरे, बिस्तर और मोबाइल पर ज्वलनशील तरल पाया गया था।
समीरा को पहले पति से दो बेटे हैं। नजरीन के मामले की जांच के सिलसिले में पिछले साल सितंबर में समीरा और उसके पूर्व पति को हिरासत में लिया गया था। एक हफ्ते तक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा गया था। इस मामले में समीरा की नौकरानी पर भी आरोप हैं लेकिन वो फरार है।
क्रेडल फंड मलेशिया के वित्त विभाग की कंपनी है जो वहां तकनीक से जुड़े उद्यमों और स्टार्टअप के ईकोसिस्टम को संभालती है। नजरीन हसन इसके सीईओ थे।
Comment Now