LIVE / भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन शून्य पर आउट; स्कोरकार्ड देखें
Sun, Mar 3, 2019 12:58 AM
- ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया
- हैदराबाद में सबसे कम स्कोर इंग्लैंड (174/10) ने 2011 में बनाए थे
- भारत के लिए शमी, बुमराह और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए, ख्वाजा का अर्धशतक
हैदराबाद. भारत के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाए। इसके जबाव में भारत की शुरुआत खराब रही। ओपनर शिखर धवन दूसरे ओवर में खाता खोले बिना कूल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले 2011 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 10 विकेट पर 174 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 50 और ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन की पारी खेली। ख्वाजा ने करियर का छठा अर्धशतक लगाया। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला विकेट (1.3 ओवर) : जसप्रीत बुमराह की इस गेंद को एरॉन फिंच ने आगे आकर पुश करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुई विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में पहुंच गई। इस स्कोर ऑस्ट्रेलिया का खाता भी नहीं खुला था।
- दूसरा विकेट (20.1 ओवर) : केदार जाधव की यह गेंद काफी ऊंची थी। मार्क्स स्टोइनिस ने इसे फुल टॉस की तरह खेलना चाहा, लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ लिया। स्टोइनिस ने आउट होने से पहले उस्माना ख्वाजा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े।
- तीसरा विकेट (23.5 ओवर) : कुलदीप यादव की इस गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने छक्का लगाने की कोशिश की। हालांकि, गेंद पूरी तरह से उनके बल्ले पर आई नहीं और विजय शंकर ने अपनी दाईं ओर दौड़ लगाते हुए मिडविकेट पर शानदार कैच पकड़ा। इस समय टीम का स्कोर 97/3 था।
- चौथा विकेट (29.6 ओवर) : पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कुलदीप यादव की इस गेंद को हल्का सा आगे निकलकर खेलने की कोशिश की। हालांकि, गेंद इतनी घूमी कि उनके बल्ले पर नहीं आई और विकेट के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी ने चपलता दिखाते हुए उन्हें स्टम्प कर दिया। इस समय टीम का स्कोर 133/4 था।
- पांचवां विकेट (37.5 ओवर) : मोहम्मद शमी ने 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एश्टन टर्नर को बोल्ड कर दिया। टर्नर का यह पहला वनडे है। उन्होंने 23 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। टर्नर ने मैक्सवेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।
- छठा विकेट (39.5 ओवर) : टर्नर के आउट होने के दो ओवर बाद ही मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए। उन्हें भी शमी ने बोल्ड कर दिया। मैक्सवेल ने 51 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान पांच चौके लगाए।
- सातवां विकेट (49.5 ओवर): पारी की आखिरी ओवर के पांचवीं गेंद पर कूल्टर नाइल आउट हो गए। बुमराह की गेंद पर कोहली ने उनका कैच लिया। कूल्टर नाइल ने 27 गेंद पर 28 रन की पारी खेली। उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ सातवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।
युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव टीम में
भारतीय टीम युजवेंद्र चहल के बिना उतरेगी। उन्हें आराम दिया गया है। चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में लिया गया। वहीं, रविंद्र जडेजा को भी अंतिम एकादश में जगह बनाने में सफल रहे। उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह टीम में लिया गया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी को टीम में लिया। वे टी-20 सीरीज के दौरान टीम से बाहर थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर एश्टन टर्नर ने डेब्यू किया। उन्हें पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने वनडे कैप दिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), मार्क्स स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर-नाइल।
Comment Now