मुंबई. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद बाजार में अस्थिरता नजर आ रही है। बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को सेंसेक्स में कुछ सुधार नजर आया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 180.2 अंकों के उछाल के साथ 36,085.85 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 59.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,865.70 अंकों पर पहुंच गया। फार्मा, एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक से बाजार को सहारा मिला है।
बुधवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आया। सेंसेक्स 68.28 अंक की गिरावट के साथ 35,905.43 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के ऊपरी स्तर से 636 अंक फिसल गया। इंट्रा-डे में इसने 36,371.11 और उच्च और 35,735.33 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 28.65 प्वाइंट नीचे 10,806.65 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन के ऊपरी स्तर से यह 188.5 अंक नीचे आ गया था। इसने 10,939.70 का उच्च और 10,751.20 का निचला स्तर छुआ।
भारत-पाक में तनाव से निवेशकों में घबराहट
विश्लेषकों के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालातों की वजह से निवेशकों में घबराहट की स्थिति बनी। पाकिस्तानी विमानों के भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन करने की खबर आने पर बिकवाली हावी हो गई। एनएसई के 11 में से 7 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 0.88% गिरावट के साथ बंद हुआ। उधर, पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.52% की बढ़त में रहा।
Comment Now