Friday, 23rd May 2025

अपकमिंग / शाहरुख का झुकाव वेब की ओर, नेटफ्लिक्स के साथ साइन किया एक और प्रोजेक्ट

Thu, Feb 28, 2019 6:59 PM

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसलिए वह अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद सतर्क हैं। उन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ से भी हाथ पीछे खींच लिया है। वेब की
ओर अपना झुकाव प्रदर्शित करते हुए उन्होंने अब अपना ध्यान नेटफ्लिक्स की ओर लगा दिया। शाहरुख ने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ नामक एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स के लिए एक बहुत ही दिलचस्प कॉन्सेप्ट पर फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख का नया प्रोजेक्ट 1983 के बैकड्रॉप पर है। यह मुंबई पुलिस की उस पहल के बारे में होगा, जिसमें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शूटर्स की एक विशेष टीम को ट्रेंड किया जाएगा। इसमें उस समय की कहानी दिखाई जाएगी जब शहर में अंडरवर्ल्ड अपने चरम पर था। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा इसे प्रोड्यूस किया जाएगा। अतुल सभरवाल इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि शाहरुख फिल्म ‘बदला’ और ‘मेंटल है क्या’ में कैमियो करेंगे।

मलयालम रीमेक में अक्षय के साथ दिखेंगे शाहरुख

सूत्रों के अनुसार डायरेक्टर उन्नी कृष्णन की हालिया रिलीज मलयालम फिल्म ‘कोडथी समक्शम बालन वकील' के हिन्दी रीमेक की योजना तैयार की जा रही है। इसमें इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स शाहरुख खान और अक्षय कुमार एक साथ नजर
आ सकते हैं। इस मामले पर उन्नी कृष्णन ने बताया कि, ‘एक प्रोडक्शन हाउस हमारी फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने का सोच रहा है, हालांकि अभी चर्चा शुरुआती दौर में है। हम लोगों ने अक्षय कुमार और शाहरुख से बात की है।’

हिट हुई थी फिल्म

उल्लेखनीय है कि दिलीप स्टारर ‘कोडथी समक्शम बालन वकील' को शानदार रिव्यूज मिले थे। फिल्म में दिलीप ने एक ऐसे वकील का किरदार निभाया था, जो हकलाता है और दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery