Saturday, 24th May 2025

वियतनाम / अमेरिका ने 1972 में जहां बम गिराया था, वहीं पर मिल रहे ट्रम्प-किम

Wed, Feb 27, 2019 7:01 PM

 

  • मुलाकात से पहले ट्रम्प ने किम को दोस्त बताया, कहा- उत्तर कोरिया के पास महान बनने का मौका
  • दोनों नेताओं के पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में हुई थी मुलाकात
  • तब से उत्तर कोरिया ने कोई मिसाइल-परमाणु परीक्षण नहीं किया

हनोई. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बुधवार को दूसरी बार हनोई में बातचीत होगी। इसी शहर पर अमेरिका ने 18 दिसंबर 1972 में दो बॉम्बर्स से बम गिराए थे। वहीं, मुलाकात से पहले ट्रम्प ने किम को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के पास महान बनने का मौका है। ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। किम मंगलवार को ट्रेन से 4 हजार किमी की यात्रा कर वियतनाम पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में बातचीत हुई थी।

तेजी से हुआ हनोई का विकास

  1. ट्रम्प को कामयाब मुलाकात का भरोसा

     

    हनोई रवाना होते वक्त ट्रम्प ने ट्वीट कर किम के साथ बातचीत सफल होने की बात कही थी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि पूरी तरह से परमाणु हथियार खत्म करने के बाद उत्तर कोरिया तेजी से आर्थिक शक्ति का केंद्र बन जाएगा। मुझे उम्मीद है किम समझदारी भरा फैसला लेंगे। मुझे किसी तरह की जल्दी नहीं है। मैं किसी को टेस्ट करने भी नहीं जा रहा।

     

  2. दोनों नेता साथ में खाना खाना खाएंगे

     

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एयरफोर्स वन (अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान) में पत्रकारों को बताया कि दोनों नेता साथ में खाना भी खाएंगे। इस दौरान उनके करीबी सलाहकार साथ होंगे।

     

  3. पहली मुलाकात के बाद कोई टेस्ट नहीं किया

     

    12 जून 2018 को ट्रम्प के साथ पहली ऐतिहासिक मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया ने कोई बैलिस्टिक मिसाइल-परमाणु परीक्षण नहीं किया है। इससे पहले किम जोंग उन हाइड्रोजन समेत 6 परमाणु परीक्षण कर चुके थे।

     

  4. व्हाइट हाउस प्रेसकर्मियों के पास रुके हैं किम

     

    किम जोंग उन और व्हाइट हाउस के प्रेसकर्मी (रिपोर्टर्स, कैमरामैन, फोटोग्राफर) एक ही होटल मेलिया में रुके हुए हैं। किसने होटल की बुकिंग पहले की, इस बात का पता नहीं चल पाया। 

     

  5. किम ने चीन के स्टेशन पर पी थी सिगरेट

     

    किम जोंग सिगरेट पीते हैं। वियतनाम जाने के दौरान उनकी ट्रेन चीन से होकर गुजरी थी। चीनी स्टेशन नानिंग पर ट्रेन के रुकने पर किम ने सिगरेट पी थी। एक वीडियो के मुताबिक, सिगरेट पीते हुए किम उत्तर कोरियाई अफसरों से बात कर रहे थे।

     

  6.  

    47 साल पहले अमेरिका ने हनोई पर थाईलैंड के यू-तपाओ और गुआम के एंडरसन एयरबेस से दो बी-52 लड़ाकू विमानों से बम गिराए। हनोई उस वक्त उत्तर वियतनाम की राजधानी हुआ करती थी और उसे दुनिया सबसे ज्यादा सुरक्षा वाली जगह माना जाता था। 1954 में हनोई में महज 43 हजार लोग रहा करते थे और यह 152 वर्गकिमी में बसा था। आज हनोई का 3 हजार वर्गकिमी हो चुका है और आबादी 70 लाख से ज्यादा है। हनोई विकास की कहानी खुद बयां करता है। यहां गगनचुंबी इमारतें, हर जगह लक-दक दुकानें और रेस्त्रां हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery