Saturday, 24th May 2025

बॉक्सिंग / भारत के 6 मुक्केबाज मकरान कप के फाइनल में, रोहित-मंजीत को कांस्य पदक

Wed, Feb 27, 2019 6:55 PM

 

  • मनीष कौशिक और सतीश कुमार भी बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में
  • सतीष ने 91 किग्रा से अधिक की वेट कैटेगरी में एमान रमाजान को 5-0 से हराया

खेल डेस्क. कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट मनीष कौशिक और सतीश कुमार सहित 6 भारतीय खिलाड़ियों ने माकरान कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। जबकि रोहित टोकस (64 किग्रा) और मंजीत सिंह पंघाल (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दोनों को ब्रॉन्ज मेडल मिला। नेशनल चैंपियन मनीष ने 60 किग्रा के सेमीफाइनल में एश्कन रेईजई को 4-1 से हराया। फाइनल में उनका सामना डेनियल बक्श शाह से होगा।

सतीष ने 91 किग्रा से अधिक की वेट कैटेगरी में एमान रमाजान को 5-0 से हराया। एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सतीष का फाइनल मुकाबला मोहम्मद मिलाएस से होगा। दीपक सिंह ने 49 किग्रा में मालेक अम्मारी को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। उनकी भिड़ंत जाफेर नासेरी से होगी।

पी ललिता का सामना ओमिड साफा से

पी ललिता प्रसाद ने 52 किग्रा में मार्विन तोबामो को 5-0 से हराया। अब उनका सामना ओमिड साफा अहमदी से होगा। संजीत ने 91 किग्रा और दुर्योधन सिंह नेगी ने 69 किग्रा के अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते। इंडिया ओपन के गोल्ड मेडलिस्ट संजीत ने पोर्या एमिरी को 5-0 और दुर्योधन ने अली मोराडी को हराया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery