Saturday, 24th May 2025

इंग्लैंड / एलिस्टर कुक को नाइटहुड की उपाधि, 12 साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला यह सम्मान

Wed, Feb 27, 2019 6:54 PM

 

  • इससे पहले 2007 में यह सम्मान सर इयान बाथम को मिला
  • एलिस्टर कुक ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया
  • कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए

लंदन. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को नाइटहुड (सर) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। कुक को यह सम्मान मंगलवार सुबह बकिंघम पैलेस में आयोजित समारोह के दौरान दिया गया। एलिस्टर 12 साल बाद यह सम्मान पाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। इससे पहले साल 2007 में यह सम्मान सर इयान बाथम को मिला था। नाइटहुड की उपाधि मिलने के बाद व्यक्ति के नाम के आगे सर लगाया जाता है। सर एलिस्टर कुक ने कहा कि इस सम्मान को लेते समय वह काफी नर्वस थे। कुक एक्सेस काउंटी क्लब के लिए क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने पिछले साल एक्सेस के साथ तीन साल की डील साइन की है।

'घुटने टेकना मेरे लिए काफी अजीब रहा'

  1.  

    कुक ने कहा, 'कोई आपसे कहे कि आपको चलना है और फिर घुटने टेकना है, तो यह आपके लिए अजीब सा रहेगा। मेरे लिए भी था और मैं काफी नर्वस भी था। मैंने कई हजारों लोगों के सामने क्रिकेट खेला है, लेकिन आप सिर्फ चलने और घुटने टेकने से घबरा जाते हैं, जो बहुत अजीब है।'

     

  2.  

    34 साल के कुक ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में यादगार शतक लगाई थी। उन्होंने यह शतक भारत के खिलाफ ओवल के मैदान पर ठोका था। कुक ने 21 साल की उम्र में 2006 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट प्रारूप में डेब्यू किया था।

     

  3.  

    कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए भी। वे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले, सबसे ज्यादा टेस्ट रन और शतक बनाए। कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 33 शतक और 57 अर्धशतक लगाए।

     

  4.  

    एलिस्टर ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है। इसमें उन्होंने टीम को 24 मैच में जिताया, जबकि 22 में टीम को हार मिली है। वहीं, 13 टेस्ट ड्रॉ रहे। कुक का कप्तान के तौर पर जीत का प्रतिशत 40% रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery