Saturday, 24th May 2025

क्रिकेट / सुरेश रैना टी20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Tue, Feb 26, 2019 7:36 PM

 

  • रैना के बाद दूसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली ने  251 मैच में 7833 रन बनाए
  • टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रैना अभी छठे स्थान पर

नई दिल्ली. सुरेश रैना टी20 में 8 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रैना साथ ही 300 टी20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी  (301) ऐसा कर चुके हैं। 32 साल के रैना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उप्र की ओर से खेल रहे हैं। उप्र ने पुड्‌डुचेरी को 77 रन से हराया। रैना ने मैच में 18 रन बनाए। रैना ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

रैना 300 टी-20 खेलने वाले दूसरे भारतीय

  1.  

    उप्र ने 179/4 का स्कोर बनाया। पुड्‌डुचेरी की टीम 6 विकेट पर 102 रन बना पाई। उप्र की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, नीतीश राणा (52*) के शानदार अर्धशतक से दिल्ली ने केरल को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, सौराष्ट्र ने सिक्किम को 18 ओवर में मात्र 75 रन पर ढेर करने के बाद 8.3 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बना लिए।

     

  2.  

    रैना ने 300 टी20 मुकाबलों में 33.47 की औसत से 8001 रन बना लिए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अभी छठे स्थान पर हैं। रैना ने अपने टी20 करियर में चार शतक भी लगाए हैं।

     

  3.  

    भारतीय बल्लेबाजों में रैना के बाद दूसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने  251 मैच में 40.79 के औसत से 7833 रन बनाए हैं। कोहली ने चार सेंचुरी भी लगाई हैं। वहीं, रोहित शर्मा के नाम 299 मैचों में 7795 रन हैं।

     

  4.  

    अब जल्द ही सुरेश रैना इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल में 4985 रन बनाए हैं। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

     

  5. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 6वें खिलाड़ी रैना

     

    खिलाड़ी टीम मैच रन
    क्रिस गेल वेस्टइंडीज 369 12298
    ब्रैंडन मैकलम न्यूजीलैंड 370 9922
    कैरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज 451 8838
    शोएब मलिक पाकिस्तान 340 8603
    डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 259 8111
    सुरेश रैना भारत 300 8001
    विराट कोहली भारत 251 7833

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery