विशाखापट्टनम. टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में तीन विकेट से हार गई। इसके बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के प्रयास से खुश हैं। उनकी नजर में वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज अहम है। शायद यही वजह है कि मैच के बाद उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले टीम प्रबंधन केएल राहुल और ऋषभ पंत को कुछ और मौके देना चाहते हैं।
इस पिच पर 150 रन बनाकर मैच जीता जा सकता था : विराट
कोहली ने कहा, ‘हम वर्ल्ड कप से पहले राहुल और पंत को कुछ समय देना चाहते हैं। राहुल ने अच्छी पारी खेली। हमारी साझेदारी भी अच्छी रही। हम 150 तक पहुंच सकते थे, जो कि इस विकेट पर अच्छा स्कोर होता। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया जीत की हकदार थी। उसने खेल के सभी विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।’
बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा
कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी के प्रयास से बहुत खुश हूं। हमने कभी नहीं सोचा था कि मैच इस स्थिति तक पहुंचेगा, लेकिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। वे कभी भी चमत्कार कर सकते हैं। मयंक ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।’
बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में 2 रन दिए, दो विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे। जसप्रीत बुमराह ने 19वां ओवर फेंका। उसमें उन्होंने सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट भी लिए। उन्होंने पहले हैंड्सकॉम्ब (13) और फिर कूल्टर नाइल (4) को पवेलियन भेजा। डेब्यू करने वाले मयंक मार्कंडेय ने 4 ओवर में 31 रन दिए थे।
Comment Now