Saturday, 24th May 2025

रिपोर्ट / उबर अपना फूड डिलिवरी बिजनेस स्विग्गी को बेच सकती है, बदले में 10% शेयर मिलने की उम्मीद

Mon, Feb 25, 2019 10:12 PM

 

  • उबर ईट्स नाम से है उबर का फूड डिलिवरी बिजनेस, 37 शहरों में इसकी सर्विस
  • उबर ने 2017 में भारत में फूड डिलिवरी बिजनेस शुरू किया, कंपीटीशन में पिछड़ी
  • स्विग्गी की 80 शहरों में सेवाएं, पिछले साल जुटाई थी 1 अरब डॉलर की फंडिंग

बेंगलुरु. उबर टेक्नोलॉजी अपना फूड डिलीवरी बिजनेस उबर ईट्स प्रतिद्वंदी स्विग्गी को बेच सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच बात चल रही है। अगले कुछ हफ्तों में डील हो सकती है। इसके तहत स्विग्गी, उबर ईट्स को टेकओवर कर उबर को 10% शेयर दे सकती है। स्विग्गी ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की कंपनी नेस्पर्स और चीन की टेनसेंट होल्डिंग्स से 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई थी।

अमेरिकी कंपनी उबर ने 2017 में भारत में उबर ईट्स नाम से फूड बिजनेस शुरू किया था। लेकिन, ज्यादा विस्तार नहीं कर पाई। उबर अमेरिका में आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसलिए घाटे को कम करने में जुटी हुई है। इसके आईपीओ का वैल्यूएशन 120 अरब डॉलर हो सकता है।

उबर ईट्स देश के 37 से ज्यादा शहरों में सर्विस देती है। 2014 में शुरू हुई स्विग्गी 80 शहरों में 60,000 रेस्टोरेंट के जरिए फूड डिलीवर करती है। जोमैटो की 150 शहरों में सर्विस है। इसका 80,000 रेस्टोरेंट से करार है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery