जशपुर.देर रात आर्केस्ट्रा देखकर दो बाइक पर लौट रहे 5 नाबालिगों को पिकआप ने रॉन्ग साइड आकर टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पिकअप सवार मौके से फरार हो गया। दो बालकों की मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजरते हुए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर तीन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक और नाबालिग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दो की हालत गंभीर
आरा चौकी पुलिस ने बताया कि बोकी गांव के रहने वाले अरुण (15), श्रवण (15), अनुज तिर्की (15) समेत दो और किशोर दो बाइक से आरा थाना चौकी इलाके के आरा गांव से आर्केस्ट्रा देखकर शुक्रवार रात करीब 11 बजे लौट रहे थे। रास्ते में रॉन्ग साइड आ रहे पिकअप ने दो बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में अरुण और श्रवण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनुज की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में दो किशोरों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को अंबिकापुर रेफर किया गया है।
Comment Now