Saturday, 24th May 2025

आईपीएल / टूर्नामेंट के शुरुआती दो हफ्ते का शेड्यूल जारी, 23 मार्च को चेन्नई-बेंगलुरु के बीच पहला मैच

Tue, Feb 19, 2019 11:23 PM

 

  • लोकसभा चुनाव की वजह से अभी शुरुआती 17 मैचों की तारीखें घोषित हुईं
  • चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद बाकी के मैचों का शेड्यूल जारी होगा

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग बॉडी ने मंगलवार को टूर्नामेंट के 12वें संस्करण के पहले दो हफ्ते का कार्यक्रम जारी किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स डिफेंडिंग चैम्पियन है। टूर्नामेंट के पहले दो हफ्तों में 17 मैच खेले जाएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुआई विराट कोहली करेंगे।

 

  • टूर्नामेंट के इस यानी 12वें संस्करण में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये हैं टीमें : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब।
  • पहले दो हफ्तों के दौरान हर टीम कम से कम चार मैच खेलेगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5-5 मैच खेलेंगे।
  • हर टीम को कम से कम दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान और दो मुकाबले प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलने हैं।

 

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद बाकी का कार्यक्रम जारी करेगी आईपीएल की गवर्निंग बॉडी

हालांकि, आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने यह भी कहा है कि टूर्नामेंट की तारीखों में परिवर्तन संभव है, क्योंकि देश में इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं।  आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘एक बार लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी होने के बाद यदि पहले दो हफ्ते के कार्यक्रम में कुछ बदलाव करना होगा तो उसकी हम तभी जानकारी देंगे। इसके अलावा मतदान की तिथियों के आसपास होने वाले सत्र के बाकी के मुकाबलों के लिए स्थानीय अधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम तैयार करेंगे।’ 

 

पहले दो हफ्ते का शेड्यूल

 

तारीख किसके बीच मैच जगह समय
23 मार्च चेन्नई Vs बेंगलुरु चेन्नई शाम
24 मार्च कोलकाता Vs हैदराबाद कोलकाता दोपहर
24 मार्च मुंबई Vs दिल्ली मुंबई शाम
25 मार्च राजस्थान Vs पंजाब जयपुर शाम
26 मार्च दिल्ली Vs चेन्नई दिल्ली शाम
27 मार्च कोलकाता Vs पंजाब कोलकाता शाम
28 मार्च बेंगलुरु Vs मुंबई बेंगलुरु शाम
29 मार्च हैदराबाद Vs राजस्थान हैदराबाद शाम
30 मार्च पंजाब Vs मुंबई मोहाली दोपहर
30 मार्च दिल्ली Vs कोलकाता दिल्ली शाम
31 मार्च हैदराबाद Vs बेंगलुरु हैदराबाद दोपहर
31 मार्च चेन्नई Vs राजस्थान चेन्नई शाम
01 अप्रैल पंजाब Vs दिल्ली मोहाली शाम
02 अप्रैल राजस्थान Vs बेंगलुरु जयपुर शाम
03 अप्रैल मुंबई Vs चेन्नई मुंबई शाम
04 अप्रैल दिल्ली Vs हैदराबाद दिल्ली शाम
05 अप्रैल बेंगलुरु Vs कोलकाता बेंगलुरु शाम

 

* मैच शुरू होने का निर्धारित समय अभी घोषित नहीं किया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery