Saturday, 24th May 2025

पुलवामा आतंकी हमला / विराट ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले खेल पुरस्कार टाले

Sat, Feb 16, 2019 7:30 PM

 

  • शनिवार शाम को आरपी-एसजी खेल पुरस्कार दिए जाने थे
  • कोहली ने ट्वीट कर कहा- इस घड़ी में हम भी शहीदों के परिजन के साथ

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश दुखी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले आरपी-एसजी खेल पुरस्कार समारोह को टाल दिया। अब ये पुरस्कार बाद में दिए जाएंगे।
पहले ये पुरस्कार शनिवार को दिए जाने थे। आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर साल भर में खेल के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को दिए जाते हैं।


विराट कोहली ने ट्वीट कर पुरस्कार समारोह रद्द किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘आरपी-एसजी स्पोर्ट्स ऑनर्स का कार्यक्रम मुल्तवी किया जाता है। दु:ख की इस घड़ी में सारा देश गमगीन है हम भी उसमें शामिल हैं। ऐसे में हम शनिवार को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं।

जवानों की शहादत पर जताया था दुख

कोहली ने जवानों के शहीद होने की घटना पर पहले ही दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बारे में सुनकर सदमा लगा है। हमले में शहीद हुए जवानों और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। प्रार्थना करता हूं घायल जवान जल्दी ठीक हो जाएं।’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery