गुवाहाटी. स्टार शटरल पीवी सिंधु नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने सेमीफाइनल में अश्मिता चालिहा को 21-10, 21-20 से हराया। दूसरी ओर, साइना नेहवाल सेमीफाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नेहा पंडित को 21-10, 21-10 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वैष्णवी भाले से होगा।
वहीं, मेन्स सिंगल्स में सौरभ वर्मा ने उलटफेर किया। वर्ल्ड रैंकिंग में 55 नंबर पर काबिज सौरभ वर्मा ने बी साईं प्रणीत को 21-11, 19-21, 21-18 से हरा दिया। साईं प्रणीत की मौजूद विश्व रैंकिंग 55 है। अब सेमीफाइनल में सौरभ की भिड़ंत क्वालिफायर कौशल धर्मामेर से होगी।
सेमीफाइनल लाइन अप
मेन्स सिंगल्स
पी कश्यप v/s लक्ष्य सेन
सौरभ वर्मा v/s कौशल धर्मामेर
वुमन्स सिंगल्स
साइना नेहवाल v/s वैष्णवी भाले
लक्ष्य ने 20 मिनट में जीता अपना प्री-क्वार्टर फाइनल मैच
एशियन जूनियर चैम्पियन और 2017 में यहां उपविजेता रहे लक्ष्य सेन ने अंसल यादव को महज 20 मिनट में 21-11,21-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में आर्यमन टंडन को 21-14, 21-10 से हराया। लक्ष्य का सेमीफाइनल में अब पी कश्यप से मुकाबला होगा। कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में बोहित जोशी को 21-18, 21-16 से हराया।
वैष्णवी ने तीसरी सीड श्रेयांशी को बाहर किया
वुमन्स सिंगल्स में वैष्णवी ने तीसरी सीड श्रेयांशी परदेशी को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने यह मुकाबला 19-21, 22-20, 21-11 से जीता था। मेन्स सिंगल्स में कौशल धर्मामेर ने हर्षिल दानी को 21-11, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 22 साल के हर्षिल दानी ने चौथी सीड और पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट शुभंकर डे को 43 मिनट में 21-15,21-17 से हराककर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
चिराग-प्रणव की जोड़ी अंतिम-4 में पहुंची
मेन्स डबल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग शेट्टी और प्रणव जैरी चौपड़ा ने वी दीजू और रुपेश कुमार केटी को 21-8, 18-21, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। ध्रुव कपीला और कृष्ण प्रसाद गरागा की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब उनका मुकाबला टॉप सीड अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन से होगा।
Comment Now