Friday, 23rd May 2025

बॉक्सऑफिस / गली ब्वॉय की जोरदार शुरूआत, पहले दिन कमाए 18.70 करोड़ रुपए

Sat, Feb 16, 2019 1:57 AM

 

 

  • चार साल पहले रिलीज हुई फिल्म दिल धड़कने दो में जोया अख्तर और रणवीर सिंह ने काम किया था।

बॉलीवुड डेस्क. जोया अख्तर की गली ब्वॉय ने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा-गली ब्वॉय को जोरदार शुरुआत मिली है। वैलेंटाइन डे पर नॉन ऑफिशियल हॉलिडे का फायदा मिला और फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 18.70 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

सच्ची कहानी पर आधारित है फिल्म

  1.  

    यह कहानी मुराद (रणवीर सिंह) की है जो मुंबई के धारावी में अपनी जिंदगी जी रहा है। यह रैप आर्टिस्ट्स नैजी और डिवाइन की जिंदगी से प्रेरित सच्ची कहानी है जो धारावी की तंग गलियों से निकलकर रैपर बनने के सपने को साकार कर चुके हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह की प्रेमिका सैफीना का किरदार निभाया है। विजय राज रणवीर सिंह के पिता के रोल में दिखाई दिए है। फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रितेश सिधवानी हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery