Saturday, 24th May 2025

अमेरिका / 9 करोड़ रु. की लॉटरी जीती, इनाम लेने मास्क पहनकर पहुंचा ताकि रिश्तेदार पहचान न सकें

Thu, Feb 14, 2019 8:37 PM

 

  • इस व्यक्ति की पहचान ए कैम्पबेल के तौर पर हुई, वह फिल्म ‘स्क्रीम’ में दिखाया गया भुतहा मास्क पहनकर पहुंचा
  • कैम्पबेल ने जैकपॉट की पूरी रकम पाने के लिए 54 दिन इंतजार किया

वॉशिंगटन. जमैका के एक युवक ने अमेरिका में 10 लाख पाउंड की लॉटरी जीती। हालांकि, जब इनाम लेने की बारी आई तो पहले तो उसने जीत के 54 दिन बाद तक लॉटरी अधिकारियों को इंतजार कराया। बाद में अपने करीबियों से छिपकर और भूतिया मास्क लगाकर इनाम की रकम लेने पहुंचा। एक वेबसाइट के मुताबिक, युवक का नाम ए कैम्पबेल है। उसने मास्क लगाकर इनाम लेने का फैसला इसलिए किया, ताकि कोई भी रिश्तेदार उसे पहचान न पाए। 

 

मास्क पहनकर ही खिंचाईं फोटो

कैम्पबेल के इनाम लेने की तस्वीरें ऑर्गनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं। इसमें उसे भूतिया मास्क पहने डांस करते और बड़े चेक के साथ घूमते देखा जा सकता है। कैम्पबेल ने बताया कि वह अपने लालची रिश्तेदारों के साथ पैसे नहीं बांटना चाहता था। इसलिए उसने मास्क पहनकर ही अधिकारियों के साथ फोटो खिंचाईं। कैम्पबेल ने जो मास्क पहना था वह हॉलीवुड फिल्म ‘स्क्रीम’ से लोकप्रिय हुआ था। अमेरिका में यह मास्क हैलोवीन के दौरान भी इस्तेमाल किया जाता है। 

 

पहचान छिपाने की वजह- बढ़ती अपराध दर

कैरीबियन देशों में आमतौर पर लोग भेष बदलकर ही लॉटरी में जीती रकम लेने पहुंचते हैं। इसकी एक वजह इन देशों के बढ़ी अपराध दर है। लोगों को लगता है कि पहचान उजागर होने पर उन्हें और उनके परिवार को पैसे के लिए मारा जा सकता है। पिछले साल जून में भी एक लॉटरी विजेता स्माइल इमोजी पहनकर इनाम की रकम लेने पहुंची थी। उसने 18 करोड़ जमैकन डॉलर (9.5 करोड़ रुपए) जीते थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery